[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के मलिकपुर में रक्तदान शिविर:70 लोगों ने किया ब्लड डोनेट, युवाओं ने दिखाया उत्साह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस के मलिकपुर में रक्तदान शिविर:70 लोगों ने किया ब्लड डोनेट, युवाओं ने दिखाया उत्साह

रींगस के मलिकपुर में रक्तदान शिविर:70 लोगों ने किया ब्लड डोनेट, युवाओं ने दिखाया उत्साह

रींगस : रींगस की ग्राम पंचायत मलिकपुर में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रशासक नाथी देवी ने की। शिविर के शुभारंभ पर वरिष्ठ शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एचएस धायल, जनसेवक लक्ष्मण वर्मा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील धायल ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है।

विशेषज्ञों ने बताया-रक्तदान से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। रक्तदान के दौरान होने वाली जांच से शरीर में मौजूद बीमारियों का पता चल जाता है। यह हृदय रोगों से बचाव में भी सहायक है। धायल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। क्षेत्रवासियों ने चिकित्सकों और अतिथियों का स्वागत किया। रक्तदान करने वाले सभी 70 लोगों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच भींवाराम बागड़िया, एडवोकेट धूड़सिंह रूलानियां, मालीराम जाखड़ सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी सेवाएं दीं।

Related Articles