[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में बिजली कटौती से परेशान लोगों का विरोध:मोचीवाड़ा क्षेत्र में लोगों ने किया प्रदर्शन; जेईएन ने दिया समाधान का आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में बिजली कटौती से परेशान लोगों का विरोध:मोचीवाड़ा क्षेत्र में लोगों ने किया प्रदर्शन; जेईएन ने दिया समाधान का आश्वासन

चूरू में बिजली कटौती से परेशान लोगों का विरोध:मोचीवाड़ा क्षेत्र में लोगों ने किया प्रदर्शन; जेईएन ने दिया समाधान का आश्वासन

चूरू : चूरू के वार्ड 45 स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से बिजली आपूर्ति की समस्या से लोग परेशान हैं। शनिवार को स्थिति और बिगड़ गई। लोगों ने बाजार में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र के करीब 50 घरों में हर आधे घंटे में बिजली गुल हो जाती है। वार्ड पार्षद विजय कृष्ण जालान के अनुसार, जोधपुर विद्युत वितरण निगम चूरू वृत के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता भी मौके पर आए और प्रदर्शनकारियों से बात की। पार्षद जालान ने कहा कि एक दिन में 50 बार बिजली का गुल होना तकनीकी खराबी को दर्शाता है। इसे दूर करना निगम की जिम्मेदारी है, लेकिन अधिकारियों ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। सहायक अभियंता ने सोमवार तक बिजली आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही लोगों ने रास्ता खोला। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि बिजली आपूर्ति को नियमित किया जाए।

Related Articles