[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नकली डीएपी मिलने के बाद कृषि विभाग का एक्शन:चूरू में 15 मई से होगी खाद-बीज की जांच, पॉस मशीन से ही खरीदें डीएपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

नकली डीएपी मिलने के बाद कृषि विभाग का एक्शन:चूरू में 15 मई से होगी खाद-बीज की जांच, पॉस मशीन से ही खरीदें डीएपी

नकली डीएपी मिलने के बाद कृषि विभाग का एक्शन:चूरू में 15 मई से होगी खाद-बीज की जांच, पॉस मशीन से ही खरीदें डीएपी

सरदारशहर : हनुमानगढ़ जिले में दानेदार जिप्सम से बनी नकली डीएपी पकड़े जाने के बाद कृषि विभाग ने सख्त कदम उठाया है। कृषि आयुक्तालय ने खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान की घोषणा की है।

चूरू विभाग के उप निदेशक डॉ. राजकुमार कुल्हरी के अनुसार, यह अभियान 15 मई से 10 जुलाई 2025 तक चलेगा। इसमें चूरू, सरदारशहर, तारानगर, सुजानगढ़, रतनगढ़ और राजगढ़ उपखंड क्षेत्र शामिल हैं। सभी क्षेत्रों में कृषि सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें बिक्री पर रोक, माल जब्ती और लाइसेंस निलंबन या रद्द करने जैसी कार्रवाई शामिल है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे डीएपी की खरीद केवल पॉस मशीन के माध्यम से करें। खरीद के समय आधार कार्ड नंबर और ओटीपी का उपयोग अनिवार्य है।

सहायक निदेशक डॉ. कुलदीप शर्मा ने बताया कि हर निरीक्षक को अपने लक्ष्य के 50 प्रतिशत नमूनों की जांच करनी होगी। खंडीय अधिकारी वर्षा, बुआई और सामग्री की उपलब्धता के आधार पर समय-सीमा में बदलाव कर सकते हैं। अभियान की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट परिशिष्ट-जी-2 प्रारूप में भेजी जाएगी। यह पहल किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराने और कृषि उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित होगी।

Related Articles