एनएचएआई की जमीन पर सीमेंट कंपनी द्वारा अतिक्रमण का आरोप:भगत सिंह की मूर्ति की जगह कंपनी ने बनाया अपना स्तूप, पार्षद ने दिया ज्ञापन
एनएचएआई की जमीन पर सीमेंट कंपनी द्वारा अतिक्रमण का आरोप:भगत सिंह की मूर्ति की जगह कंपनी ने बनाया अपना स्तूप, पार्षद ने दिया ज्ञापन

रींगस : रींगस में एनएचएआई की जमीन पर एक निजी सीमेंट कंपनी द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए वार्ड नंबर 31 पार्षद अमित कुमावत ने शनिवार को उपखंड अधिकारी को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा। मामला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 के मिल तिराहे का है। आरोप लगाया कि यहां सीमेंट कंपनी ने रातों रात हैंड ऑफ प्रोग्रेस स्टेच्यू स्तूप का निर्माण कर दिया। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में अधिक वाहनों का आवागमन होता है।
इस स्थान पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग कई संगठन लंबे समय से कर रहे थे। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में भी इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन नगर पालिका ने बोर्ड सदस्यों की सहमति लिए बिना सीमेंट कंपनी को जगह आवंटित कर दी।
पार्षद कुमावत के अनुसार यह कार्य पूर्णतया नियमों के विरुद्ध है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यह शहीद भगत सिंह का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते सुधार नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने पार्षद को नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया है।