[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जम्मू-कश्मीर में खेतड़ी के जवान का निधन:हार्ट अटैक से मदन सिंह की हुई मौत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से 30 अप्रैल को छुट्टियों से ड्यूटी पर लौटे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जम्मू-कश्मीर में खेतड़ी के जवान का निधन:हार्ट अटैक से मदन सिंह की हुई मौत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से 30 अप्रैल को छुट्टियों से ड्यूटी पर लौटे थे

जम्मू-कश्मीर में खेतड़ी के जवान का निधन:हार्ट अटैक से मदन सिंह की हुई मौत, 'ऑपरेशन सिंदूर' की वजह से 30 अप्रैल को छुट्टियों से ड्यूटी पर लौटे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात भारतीय सेना के जवान मदन सिंह (35) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे 20 ग्रेनेडियर में कार्यरत थे। उनकी पार्थिव देह रविवार सुबह नौ बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद उन्हें पैतृक गांव बेसरड़ा लाया जाएगा। मदन सिंह अप्रैल में 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के कारण उन्हें बीच में ही वापस बुलाया गया। वे 30 अप्रैल को ड्यूटी पर लौटे थे। मदन सिंह के तीनों भाई सेना में सेवारत हैं। बड़े भाई सुबेदार हंसराज गुर्जर पांच ग्रेनेडियर में असम में तैनात हैं। छोटे भाई कप्तान सिंह फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं। मदन सिंह 26 सितंबर 2010 को सेना में भर्ती हुए थे। 2012 में उनका विवाह हुआ था। उनके एक बेटा प्रिंस है, जो जयपुर के एक निजी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता है। उनके पिता मालाराम किसान हैं। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। युवाओं द्वारा तिरंगा रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

Related Articles