नीमकाथाना में लगेंगे 22 हजार स्मार्ट मीटर:उपभोक्ता चुन सकेंगे प्रीपेड या पोस्टपेड विकल्प, मोबाइल से जुड़ेगी बिलिंग
नीमकाथाना में लगेंगे 22 हजार स्मार्ट मीटर:उपभोक्ता चुन सकेंगे प्रीपेड या पोस्टपेड विकल्प, मोबाइल से जुड़ेगी बिलिंग

नीमकाथाना : नीमकाथाना उपखंड में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। योजना के अंतर्गत सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। नीमकाथाना में कुल 22 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित किए जाएंगे। इन मीटरों की विशेष सुविधा है कि ये मोबाइल कम्युनिकेशन के माध्यम से सीधे बिलिंग सॉफ्टवेयर से जुड़े रहेंगे। इससे मीटर रीडिंग और बिलिंग की जानकारी तत्काल उपलब्ध होगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एक नई सुविधा मिलेगी। वे अपनी सहूलियत के अनुसार पोस्टपेड या प्रीपेड विकल्प का चयन कर विद्युत आपूर्ति का उपयोग कर सकेंगे।