भाजपा द्वारा सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी
भाजपा द्वारा सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भाजपा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के पराक्रम एवम् राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के तहत 19 मई सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। पहल गांव में हुऐ भारतीय नागरीको की धर्म के आधार पर पाकिस्तान पोषित आतंकवादियां द्वारा कि गई हत्या के विरोधस्वरूप भारतीय सेनाओं के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर राष्ट्रिय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के तहत चूरू में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एवम् विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा 19 मई सोमवार को सुबह 8.30 बजे चूरू बागला खेल मैदान से गढ़ के पास स्थित स्वामी गोपालदास चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें पूर्वनेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार सहित जिलेभर के वरिष्ठ नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक एवम् आमजन उपस्थित रहेगे।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलो के द्वारा अभुतपूर्वक पराक्रम दिखाते हुऐ पाकिस्तान पर शानदार विजय प्राप्त की है जिस पर समस्त देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस सफलता के लिए भारतीय सैनाओं को शुभकामनाऐं देते है एवम् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवम् कुशल रणनीति एवम् तीनो सेनाओ के द्वारा बनाई गई युद्व नीति से हमने इस ऑपरेशन में विजय पाई है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा की अध्यक्षता में आज पूर्व नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर इस यात्रा के सदंर्भ में कार्यकर्ताओ की बैठक ली गई जिसमें विधायक हरलाल सहारण, विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, सुरेश सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राकसिया विजय कस्वां, प्रधान दीपचन्द राहड़, उपजिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, नेताप्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र कंवल, सत्तार खांन, जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच, रजत शर्मा, बाबू टेलर, नारायण बेनीवाल, भुराराम शर्मा, सुनील ढाका, अनु.मोर्चा महामंत्री दीनदयाल खारड़िया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।