श्रीमाधोपुर के सरकारी स्कूल में लगा वाटर कूलर:भामाशाह ने 120 लीटर स्टोरेज क्षमता वाला वाटर कूलर लगवाया
श्रीमाधोपुर के सरकारी स्कूल में लगा वाटर कूलर:भामाशाह ने 120 लीटर स्टोरेज क्षमता वाला वाटर कूलर लगवाया

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल पोलादास में भामाशाह ने नया वाटर कूलर लगवाया है। शहर निवासी नवरत्न गोपालका ने अपनी स्वर्गीय माता गीता देवी की याद में स्कूल को 120 लीटर स्टोरेज क्षमता वाला वाटर कूलर भेंट किया है। प्रधानाध्यापिका मधु मंगावा ने बताया कि गुरुवार को वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। कूलर के साथ स्टैंड और टीन शेड भी लगाया गया है। इस सुविधा से गर्मी के मौसम में छात्र-छात्राओं को ठंडे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम में नंदकिशोर गोपालका, सुनीता गोपालका, चौथमल गोपालका, प्रमोद गोपालका, रविंद्र गोपालका समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह के अंत में स्कूल स्टाफ ने भामाशाह परिवार का माला पहनाकर सम्मान किया।