डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी

सीकर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर पर निशाना साधा है। डोटासरा ने कहा कि अंता के विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता समाप्त करने की फाइल को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। डोटासरा ने कहा- मीणा को 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर उनकी विधायकी समाप्त करनी चाहिए थी, लेकिन विधानसभा स्पीकर फाइल को घुमा रहे हैं। एक महीना बीत गया, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।
पीसीसी चीफ ने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा- राहुल गांधी की सदस्यता संसद ने 24 घंटे में निरस्त कर 15 दिन में उनका मकान छीन लिया, लेकिन यहां एक महीने से फाइल लटकाई जा रही है। भाजपा के दोहरे मापदंड सामने आ रहे हैं।
डोटासरा ने मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के लिए विजय शाह को तुरंत गिरफ्तार कर बर्खास्त किया जाए। एमपी हाईकोर्ट ने रात में कोर्ट खोलकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

जनसुनवाई में डोटासरा ने उठाए जनसमस्याओं के मुद्दे
- बिजली कनेक्शन में देरी पर जताई नाराजगी: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर के अटल सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कई मुद्दे उठाए। उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 1 हजार से अधिक बिजली कनेक्शन 12 महीने से लंबित हैं। डिमांड नोटिस जमा होने के तीन महीने में कनेक्शन मिलना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं मिले। इस बारे में जिला कलेक्टर और अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला।
- सड़क निर्माण और पुलिया का मुद्दा: डोटासरा ने जगमालपुरा से झुंझुनू बायपास को जोड़ने वाली सड़क का मुद्दा उठाया। पिछली सरकार में पास हुई इस सड़क का निर्माण अभी तक नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने नवलगढ़ पुलिया को मारू स्कूल और कलेक्ट्रेट की ओर उतारने की मांग भी रखी, जिससे लोगों को फतेहपुर रोड से घूमकर न आना पड़े।
- खनन और पेयजल की समस्या: पीसीसी चीफ ने नीमकाथाना में अवैध खनन रोकने और गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। वन विभाग की भूमि से कटान का रास्ता देने सहित कई मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए। जनसुनवाई में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।