[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के पीएमश्री स्कूल में प्राचार्या-शिक्षक विवाद:शिक्षकों ने किया सीबीईओ कार्यालय का घेराव, तीन दिन में कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के पीएमश्री स्कूल में प्राचार्या-शिक्षक विवाद:शिक्षकों ने किया सीबीईओ कार्यालय का घेराव, तीन दिन में कार्रवाई की मांग

सादुलपुर के पीएमश्री स्कूल में प्राचार्या-शिक्षक विवाद:शिक्षकों ने किया सीबीईओ कार्यालय का घेराव, तीन दिन में कार्रवाई की मांग

सादुलपुर : सादुलपुर के पीएमश्री राजकीय मोहता गर्ल्स उच्च माध्यमिक स्कूल में प्राचार्या और वरिष्ठ अध्यापक के बीच विवाद चल रहा है। शिक्षकों का सीबीईओ कार्यालय के सामने धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

बुधवार को स्कूल स्टाफ सहित शिक्षकों ने सीबीईओ बबलेश शर्मा का घेराव किया। धरना स्थल और कार्यालय में नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया। शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला बलौदा द्वारा शिक्षक सुमेर सिंह पुनिया के साथ मारपीट की गई। शिक्षकों का कहना है कि विद्या के मंदिर में ये घटना अनुचित है। स्कूल परिवार इस घटना से आहत है। शिक्षक के अनुसार, उन पर महिला उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्य के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से स्टाफ सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है। विभागीय आदेशों की पालना नहीं की जा रही है। जांच दल से वार्ता कर शिक्षकों ने जांच में दिए गए प्रश्नों को बदलने की मांग की है।

Related Articles