कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री द्वारा दिए बयान निंदनीय महनसरिया
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री द्वारा दिए बयान निंदनीय महनसरिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा दिए बयान की आज चूरू जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनो की एक बैठक में चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया ने कहा कि सोफिया कुरैशी का परिवार तीन पीढ़ी से देश की सेवा कर रहे हैं उनके दादाजी ने भी देश की सेवा की है उनके पति आज भी देश की सेवा कर रहे हैं महनसरिया ने कहा कि भाजपा गलत बयान बाजी करके देश की सेना का व जनता का अपमान कर रही है जो निंदनीय है हम कांग्रेसजन व जनता भारत सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई और बर्खास्त करें ।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहनलाल आर्य, अमर सिंह दनेवा, सतवीर बेनीवाल, जिला अध्यक्ष मुंशी खान, इदु खान फतेह खानी, मुबारक खां, मनोज महनसरिया एडवोकेट, इदरीश खान दौलत खानी, मोहन ट्रेलर, लक्ष्मण मेहरा, शिवम सोनी, ललित मेघवाल सहित अनेक जन उपस्थित थे।