अनुजा निगम के ऋणियों को साधारण ब्याज व दण्डनीय ब्याज में छूट
अनुजा निगम के ऋणियों को साधारण ब्याज व दण्डनीय ब्याज में छूट
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : अनुजा निगम के ऋण धारकों को ऋण चुकाने मे राहत देने के लिए निगम की तरफ से एकमुश्त समाधान योजना (OTS) शुरू की गई है। अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक अरविन्द कुमार ओला ने बताया कि ओटीएस के तहत निर्धारित अवधि 1 मई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक 31 मार्च 2024 को अवधि पार ऋण का मूलधन जमा कराने वाले ऋण धारक का ब्याज व पेनल्टी माफ की जाएगी। इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक 31 मार्च 2024 को अवधि पार ऋण का मूलधन व ब्याज जमा कराने पर पर पेनल्टी माफ की जायेगी । योजना में साधारण ब्याज व दंडनीय ब्याज की छूट दी जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए निगम के ऋण धारको को कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा ।