[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ‌


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ‌

बच्चियों की शिक्षा ‌ जरूरी शहर इमाम मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय पर ‌ वार्ड नंबर 27 मोहल्ला व्यापारियान में लड़कियों के लिए ‌ एक नए भवन‌ मैं ‌ ‌ युसूफ नूर मोहम्मद गर्ल्स स्कूल का संचालन शुरू किया गया जिसमें कक्षा एक से लेकर नोवी तक है।स्कूल का भव्य उद्घाटन ‌ ‌शुभारंभ समारोहपूर्वक ‌ ‌ 14 मई 2025‌ को सुबह 10: बजे ‌ बुधवार को मुख्य अतिथि सैयद मोहम्मद अनवार ‌ नदीम- उल -कादरी शहर इमाम चुरु के ‌ सानिध्य में‌ एवं ‌ अध्यक्षता डॉक्टर मुमताज अली कुरैशी ने की वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर एफ एच गोरी, डॉक्टर एहसान गोरी, डॉक्टर अख्तर अली खान,‌ एडवोकेट आबिद कुरैशी,मौलाना अब्दुल जब्बार व‌ मौलाना मोहम्मद रफीक, मुफ्ती इरशाद कासमी दारुल उलूम संस्थान चुरु, ‌ तंजीम ‌ जमियत उल कुरैश के अध्यक्ष हाजी मुश्ताक,‌ उपाध्यक्ष हाजी याकूब थीम, ‌ हाफिज मोहम्मद इश्तियाक बिसाऊ,‌ रोनके स्टेज रहे।भव्य स्कूल का निर्माण मोहम्मद रमजान कुरैशी हाजी वाला ने अपने पिता युसूफ नूर मोहम्मद की याद में‌ बिल्डिंग बनाकर तंजीम जमीयतुल कुरैश संस्थान को ‌ संचालन के लिए सोपी।

शहर इमाम ने स्कूल की बिल्डिंग का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।एवं कुरान शरीफ की सूरत पढ़कर प्रोग्राम का आगाज हुआ । मुख्य अतिथि ने कहा ‌लड़कियों की शिक्षा के लिए यह बेहतरीन संदेश है। अगर हमारी बच्चीया पढ़ेगी तो उससे दो घरों का फायदा होगा बच्ची पढ़ लिखकर अच्छी शिक्षा पाएंगी देश की सेवा करेंगी जैसे आज सोफिया कुरैशी ने देश का नाम रोशन किया है। इस्लाम में‌ ऐसी बहुत सी महिलाएं हुई है।महिलाओं की पढ़ाई लिखाई के लिए बहुत संदेश दिए गए हैं। दिन की तालीम के साथ-साथ दुनिया की तालीम बहुत ही आवश्यक है ‌ पढ़ लिख कर ही हमारा समाज तरक्की कर सकता है। डॉक्टर एफ एच गोरी ने कहा‌ इस्लाम में शिक्षा के लिए पहला शब्द इकरा ‌ आया है। कुरान में इसका मतलब पढ़ाई से है यहां पर यह नहीं लिखा गया था कि इस्लाम की शिक्षा लो उसमें दुनियावी शिक्षा भी है आज इकरा का सही मतलब समझना होगा ‌ जो शिक्षा की और ले जाता है कुरान में तो यहां तक कहा है कि अगर शिक्षा के लिए तुम्हें चीन भी जाना पड़े तो जाओ ‌ शिक्षा के लिए दूरी कोई मायने नहीं रखती।‌ हाजी याकूब थीम ने ‌ हाजी वाला परिवार ‌ की तरफ से स्कूल निर्माण कराया गया उनका शुक्रिया अदा किया। उमर कुरेशी अध्यक्ष कौम कुरैशियांन झुंझुनू ने कहा हमें सबको साथ लेकर चलना होगा जब ही हम आगे बढ़ सकेंगे। मास्टर मुस्तफा कुरेशी लक्ष्मणगढ़ ने कहा मुस्लिम कौम देर से सही लेकिन ‌ अब‌ महिला शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हुई है। मास्टर अब्दुल कुरेशी झुनझुनवाला ने लड़कियों की तालीम से समाज में सुधार होगा बच्चों की तालीम पर जोर दिया ‌ और कहां स्कूल बनाना ही हमारा मकसद नहीं बच्चियों को अच्छी तालीम देना हमारा मकसद होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर मुमताज कुरैशी ने कहा स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा भी हमारा मकसद है बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले ‌ समाज में जागरूकता आए।

कार्यक्रम में ‌ चूरू के अलावा आए हुए आसपास के शहर से व ‌ गांव से गणमानय लोगों में ‌अणु व्रत समिति की अध्यक्ष रचना कोठारी ,‌ सचिव ताहिर खान एडवोकेट, ‌ प्रिंसिपल फरीदा, मौलाना उस्मान सरदारशहर,‌ शौकत अली खान झारिया पूर्व एडिशनल कमिश्नर, अयूब मोहम्मद पूर्व एडिशनल एस पी, नूर मोहम्मद खान पुर्व एडिशनल एस पी, डॉक्टर एम एसशेख ,हाजी हनीफ खान नसवान, रशिद खान मोयल पूर्व प्रिंसिपल, उस्मान अंसारी, वाहिद अली खान पुर्व एडिशनल एस पी,‌ हाजी फजले हक चौहान, बाबू इस्माइल पूर्व पार्षद, मोहम्मद रमजान कुरैशी, हाजी यूसुफ चौहान, मोहम्मद शफीक पीटीआई घाघु,असलम खान तनु स्टोर, महबूब खान नसवान, आदिल थीम‌, मौलाना इमरान मरकज मस्जिद, अब्दुल जब्बार खत्री, फारूक मास्टर, हाजी अलादीन कुरैशी, मुफ्ती शमीम कुरैशी, गुलाम हुसैन हाजीवाला,‌ मौलाना मोहम्मद इश्तियाक बिसाऊ,‌ आदि ने शिरकत की ‌ शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने ‌ दुआ की स्कूल की सफलता के लिए एवं शहर देश और दुनिया में अमन-ओ-अमान के लिए दुआएं की गई । हाजी याकूब थीम ने सभी का आभार वक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुफ्ती इरशाद अहमद कासमी ने किया।

Related Articles