स्टाफ के बाद अब भामाशाह भी आए आगे
कक्षा कक्ष के लिए भामाशाह बलबीर शर्मा ने दिया एक लाख रूपए का सहयोग

पिलानी : समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेरली में दो कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए स्टाफ द्वारा एक लाख रूपए की सहायता देने के बाद अब भामाशाह भी आगे आए है। भामाशाह बलबीर शर्मा ने स्कूल में प्रस्तावित कक्षा कक्ष निर्माण के लिए अपनी तरफ से एक लाख रूपए की सहायता राशि दी है। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि इस मौके पर पुरूषोत्तम भटैया, भान सिंह, सुरेश शर्मा व विजेंद्र शर्मा के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
बलबीर शर्मा का आभार जताते हुए व्याख्याता संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल के विकास में ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में स्कूल के नामांकन को लेकर भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिसमें भी ग्रामीण से सहयोग लिया जाएगा। संस्था प्रधान सुशीला शर्मा ने बताया कि स्कूल में दो कक्षा कक्षों के निर्माण के बाद विद्यार्थी एक अच्छे माहौल में शिक्षा हासिल कर पाएंगे।
इस मौके पर मंजू कुमारी, सुमन जांगिड़, अशोक कुमार सैनी, सुनिल कुमार शर्मा, शकुंतला, मांगेलाल, विजयश्री, पूनम, अनुसूइया, नेहल चौधरी, सुनिता शर्मा, रवि कुमार शर्मा, करणी सिंह व कविता आदि मौजूद थे। विदित रहे कि गत दिवस जब स्कूल स्टाफ के सामने यह बात आई कि स्कूल में दो कक्षा कक्षों के निर्माण की आवश्यकता है तो एक लाख रूपए की राशि समस्त स्टाफ के द्वारा एकत्रित की थी। इसकी जानकारी अब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण भी भामाशाह के रूप में आगे आ रहे है।