बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की पत्नी की मौत:मृतका के भाई ने कहा – चेहरे और शरीर पर मारपीट के निशान, ससुराल पक्ष ने सुसाइड बताया
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की पत्नी की मौत:मृतका के भाई ने कहा - चेहरे और शरीर पर मारपीट के निशान, ससुराल पक्ष ने सुसाइड बताया

अलवर : अलवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ की 38 साल की पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई। पीहर पक्ष ने मौत को सुसाइड बताते हुए उनके पति के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।अब जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की पत्नी की मौत:मृतका के भाई ने कहा – चेहरे और शरीर पर मारपीट के निशान, ससुराल पक्ष ने सुसाइड बताया

अलवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ की 38 साल की पत्नी की संदिग्ध मौत हो गई। पीहर पक्ष ने मौत को सुसाइड बताते हुए उनके पति के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।अब जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
अलवर शहर के अरावली विहार थाना के ASI विजय सिंह ने बताया- तहसीलदार कॉलोनी में महिला की आत्महत्या की सूचना दोपहर करीब 12 बजे मिली थी। विवाहित रेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। शव फर्श पर रखा हुआ था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मृतका के पीहर पक्ष का आरोप है कि उसके पति अनिल वशिष्ठ ने शराब के नशे में मारपीट कर फांसी पर लटकाया है। रेखा के भाई सुमित शर्मा ने कहा- उनकी बहन अक्सर फोन पर बताती थी कि पति शराब के नशे में आकर मारपीट करता है। मृतका के जीजा अभिषेक शर्मा ने भी आरोप लगाया कि रेखा के साथ मारपीट होती थी। अंदेशा है कि मारपीट के बाद फंदे पर लटकाया गया है, जिसके शरीर पर चोट के निशान हैं।वहीं मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर केके मीणा का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव की स्थिति को देखते हुए कुछ संदेह हैं।