चिड़ावा में रक्तदान शिविर:एसडीएम समेत 39 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं का किया गया सम्मान
चिड़ावा में रक्तदान शिविर:एसडीएम समेत 39 लोगों ने किया रक्तदान, रक्तदाताओं का किया गया सम्मान

चिड़ावा : चिड़ावा में भारत-पाक तनाव को देखते हुए एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष और DSM ब्लड बैंक चिड़ावा की तकनीकी टीम ने सहयोग किया। कुल 39 लोगों ने रक्तदान किया। चिड़ावा के एसडीएम डॉ. नरेश सोनी और ज्ञान सिंधु शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर विक्रम शर्मा ने भी रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।
शिविर का आयोजन ज्ञान सिंधु सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। डॉ. एल.के. शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें समाजसेवी हुक्मीचंद लांबीवाला, महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष की महिला वाइस चेयरपर्सन डॉ. कुसुम लता शर्मा और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा प्रमुख थे।
PPGN एकेडमी के संस्थापकों ने कहा कि उनका उद्देश्य विद्यार्थियों में देशसेवा और समाज सेवा की भावना जगाना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एकमत से कहा कि राष्ट्र संकट के समय रक्तदान जैसा छोटा कदम भी किसी के जीवन का सहारा बन सकता है।