खेतड़ी में वन विभाग की कार्रवाई: अवैध चेजा पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की
खेतड़ी में वन विभाग की कार्रवाई: अवैध चेजा पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : वन विभाग ने खेतड़ी में अवैध चेजा पत्थर खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। यह कार्रवाई उपवन संरक्षक उदाराम सियोल के निर्देश पर वनपाल नाका खेतड़ी संजय कुमार के नेतृत्व में की गई।वनपाल संजय कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र श्यामपुरा-भिंटेरा से अवैध रूप से चेजा पत्थर का खनन और परिवहन किया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। जब्त ट्रैक्टर ट्राली को वन पौधशाला जसरापुर में खड़ा किया गया है। इस कार्रवाई में वनपाल संजय कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक ओमप्रकाश, जितेंद्र सिंह और वन मित्र जयमल खटाना शामिल थे। वन विभाग की यह कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए जारी रहेगी।