डॉ. अनिल शर्मा अनमोल ने अपनी शादी की सालगिरह पर डाकघर में लगाए परिंडे
डॉ. अनिल शर्मा अनमोल ने अपनी शादी की सालगिरह पर डाकघर में लगाए परिंडे

सूरजगढ़ : महावीर इंटरनेशनल अपेक्स केंद्र सूरजगढ़ के सचिव डॉ. अनिल शर्मा अनमोल द्वारा अपनी दादीजी की पुण्यतिथि 23 अप्रैल 2025 से शुरू की गई पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ मुहिम के तहत महावीर इंटरनेशनल अपेक्स केंद्र के सौजन्य से आज मुख्य डाकघर सूरजगढ़ पर पोस्टमास्टर राजेश यादव के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए।
पर्यावरण व पक्षी प्रेमी डॉ. अनिल शर्मा अनमोल ने बताया कि उन्होंने अपनी दादी जी की पुण्य स्मृति में उनकी पुण्यतिथि 23 अप्रैल 2025 से पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान चला रखा है। उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज अपनी शादी की सालगिरह पर मुख्य डाकघर कैंपस में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।
इस मौके पर समाजसेवी व लोकतंत्र सेनानी सज्जन कुमार अग्रवाल, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स केंद्र सूरजगढ़ के अध्यक्ष व पतंजलि जिला मीडिया प्रभारी मनोहर लाल जांगिड़, लक्ष्मण धायल, डाकघर कार्मिक पवन कुमार, नारायण सिंह व अभिषेक सहित पोस्ट ऑफिस के अन्य कर्मचारी भी उपस्थितउपस्थित रहे।