सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
सड़क हादसे में महिला की मौत, पति घायल, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़़ क्षेत्र के बड़वासी जोहड़ भूमि के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब एक बजे उस वक्त हुआ जब वीणादास की ढाणी निवासी सहीराम सैनी अपनी पत्नी कृष्णा सैनी के साथ जयपुर से स्वास्थ्य जांच कराकर बाइक से लौट रहे थे।
पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कृष्णा सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। सहीराम सैनी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सहीराम सैनी भगेरा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने हादसे को संदिग्ध बताते हुए साजिश की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि बाइक को जानबूझकर पीछे से टक्कर मारी गई।
परिजनों ने बताया कि सहीराम सैनी की छह महीने पहले ही दूसरी शादी हुई थी, जिससे परिवार में कुछ मतभेद भी चल रहे थे। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।