झुंझुनूं के झुझा जाट विवाद पर हाई कोर्ट जाएगा सहभागी राजपूत परिवार मंच
राजस्थान में नए राजनीतिक दल का गठन तय: महावीर सिंह शेखावत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं/जयपुर : राजस्थान में अतिक्रमणवादी सोच के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत करते हुए सहभागी राजपूत परिवार मंच ने झुंझुनूं के ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के मामले में हाई कोर्ट जाने और नई राजनीतिक ताकत खड़ी करने का ऐलान किया है। रविवार, 11 मई को जयपुर के आनंद निवास मैरिज गार्डन, झोटवाड़ा में मंच की पहली अधिकारिक बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि झुंझुनूं में 2009 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने काल्पनिक चरित्र ‘झुझा जाट’ को संस्थापक बताकर मूर्ति लगाई, जिसे अब भाजपा सरकार ने और आगे बढ़ाते हुए प्रमुख सर्किल का नामकरण भी कर दिया। इसे इतिहास से छेड़छाड़ और अतिक्रमणवादी सोच की साजिश बताते हुए मंच ने इस फैसले को राजस्थान हाई कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की। बैठक में मंच के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक असमानता चरम पर है, और अब सहभागी सोच के जरिए नया राजनीतिक दल बनाया जाएगा जिसमें दलित, पिछड़े, मुस्लिम और सामान्य वर्ग को बराबर की भागीदारी दी जाएगी। लक्ष्य रखा गया कि तीन माह में एक लाख सदस्य बनाकर दल का गठन किया जाएगा।
मंच पर मेजर जनरल आसू सिंह लाछड़ी, जस्टिस राजकुमार वर्मा, उद्योगपति सत्यनारायण सोनी, कर्नल हैम सिंह मंड्रैला, एडवोकेट खुशी मोहम्मद खां, डॉ. इन्द्राज मैघवाल, समाजसेवी उस्मान गनी खां, और एडवोकेट प्रियंका कंवर शेखावत समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने राजस्थान को अतिक्रमणवाद से मुक्त कर विश्व का विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया।