अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर सिंघानिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पचेरी बड़ी में समारोह आयोजित
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर सिंघानिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पचेरी बड़ी में समारोह आयोजित

पचेरी कलां : नर्सों ने बेहतर सेवा का लिया संकल्प सिंघानिया यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सोमवार को डॉ. विनित यादव की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डॉ विनित यादव ने कहा कि मेडिकल सेवाओं को बेहतर बनाने में नर्सिंग कर्मचारियों का सबसे बड़ा योगदान होता है। उन्होंने नर्सों को अस्पताल की रीढ़ बताया। कोरोना काल का जिक्र करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि नर्सों ने अपने परिवार को छोड़कर आमजन की सेवा में जीवन लगा दिया। कई कर्मचारियों ने सेवा करते हुए अपने प्राण भी न्योछावर कर दिए। नर्सिंग कर्मचारी मरीजों की बीमारी से लेकर स्वस्थ होकर घर जाने तक की जिम्मेदारी निभाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया और केक काटकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन मनाया। सभी ने एक-दूसरे को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नर्सिंग कर्मचारियों ने चिकित्सा सेवाओं में बेहतर योगदान का संकल्प लिया।