[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीतसर बालाजी धाम मे भजन कीर्तन और भंडारा संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीतसर बालाजी धाम मे भजन कीर्तन और भंडारा संपन्न

सीतसर बालाजी धाम मे भजन कीर्तन और भंडारा संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़

झुंझुनूं : झुंझुनूं के निकटवर्ती गांव सीतसर मे सीतसर बालाजी धाम मन्दिर मे शनिवार को मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य मे भजन कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ रामायण का अखंड पाठ का आयोजन किया गया।

मन्दिर समिति के अध्यक्ष पी एल शर्मा व इंजीनियर रवि पारीक ने बताया की सीतसर बालाजी धाम मन्दिर मे दूर दराज से आने वाले सभी भक्तो के लिए रहने खाने पिने की मन्दिर समिति द्वारा निः शुल्क व्यवस्था थी वही मन्दिर मे आने वाले आमजन के लिए प्रसाद खाने के लिए विशेष भंडारे की व्यवस्था की गईं थी रामायण के अखंड पाठ मे सेंकड़ो की संख्या मे बालाजी के भक्त लोग शामिल हुए थे।

विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान मे मुख्य रूप से सुरेश गोयल दिल्ली, दीपेश गोयल दिल्ली, हिमांशु गोयल दिल्ली, कन्हैया लाल अग्रवाल अहमदाबाद, पंकज अग्रवाल अहमदाबाद, राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़, उम्मेद सिंह भालोटिया, हरिराम बुढ़ानिया, अंकित शर्मा, नटवर लाल सैनी, राकेश चिंचडोली, दिनेश कुमार, विक्रम सिंह, मंगेज खटीक, अभिषेक कुमार, विकास पारीक, चीकू पारीक, नीकु पारीक, नरेश पारीक, बजरंग लाल शर्मा काबिलसार, संजय शर्मा, रविंद्र कटारिया, श्रवण कुमार, दिलोई, राकेश जानू, बजरंग लाल सुथार आदि कार्यकर्त्ताओ का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles