[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोटड़ी में श्रीमद् भागवत कथा का समापन, आज होगा विशाल भंडारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खंडेलाराजस्थानराज्यसीकर

कोटड़ी में श्रीमद् भागवत कथा का समापन, आज होगा विशाल भंडारा

कथा में सजी कृष्ण सुदामा की सजीव झांकियां, मित्रता करनी है तो कृष्ण सुदामा जैसी करें.....कथावाचक विपुल शास्त्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

खंडेला : क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन संतों की तपोस्थली झोपड़िया आश्रम कोटड़ी में महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को समापन किया गया। शाम को मंत्रोचार के साथ हवन में पूर्णाहुति दी। कथावाचक विपुल कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र, फूल होली, सुखदेव विदाई, व्यास पूजन आदि का वर्णन किया गया। कथा में कृष्ण सुदामा की सजीव झांकियां सजाई गई। कथावाचक ने कहा कि मित्रता करनी है तो कृष्ण और सुदामा जैसी कीजिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को साधु संतों और गौ माता की सेवा अवश्य करनी चाहिए। महाआरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया। सोमवार को सुबह से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जो देर रात्रि तक चलेगा। आश्रम के महंत लक्ष्मण दास महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील कर कहा कि भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में प्रसादी ग्रहण करें।

इस दौरान पूर्णदास महाराज, नरसिंह दास महाराज, नेमीदास महाराज भादवाड़ी, मोहनदास महाराज, ज्ञानदास महाराज, मोहनलाल यादव, रामनिवास यादव, ताराचंद यादव, हरीराम यादव, सोनाराम यादव, हरफूल यादव, गोपाल सिंह पोंख, मनजीत स्वामी बामलास, महेंद्र यादव, धूड़ाराम यादव, मक्खन लाल यादव, महावीर खरबास, अविनाश कुमार, नमन ग्रोवर सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

Related Articles