सरदारशहर में 2 सड़कों की हालत जर्जर:सरदारशहर से बुकनसर गाजूसर और बरजांगसर से पीचकराईताल तक सड़क खराब
सरदारशहर में 2 सड़कों की हालत जर्जर:सरदारशहर से बुकनसर गाजूसर और बरजांगसर से पीचकराईताल तक सड़क खराब

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में दो प्रमुख सड़कों की खस्ता हालत से स्थानीय लोग परेशान हैं। सरदारशहर से बुकनसर गाजूसर तक और बरजांगसर से पीचकराईताल तक की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इन सड़कों पर एक-एक फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं। इससे रोजाना वाहन खराब हो रहे हैं। स्थानीय वाहन चालक रमेश सारण के अनुसार, इन सड़कों के नवीनीकरण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। बरजांगसर ग्राम पंचायत के सरपंच और पीचकराईताल की सीता स्वामी ने पंचायत समिति की साधारण सभा में कई बार यह मुद्दा उठाया है। जिला परिषद सदस्य नोरा-शिशपाल सारण ने बताया कि इन सड़कों से कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने विधानसभा में भी यह मुद्दा कई बार उठाया है। पीचकराई के प्रभुदयाल सिंवर का कहना है कि राजनीतिक दलों के नेता इन गांवों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्योंकि ये गांव सरदारशहर पंचायत समिति में आते हैं, जबकि विधानसभा क्षेत्र तारानगर का है। सरदारशहर पीडब्ल्यूडी विभाग के नवनियुक्त एक्सईएन राजेंद्र सैनी ने आश्वासन दिया है कि जर्जर सड़कों की शिकायतों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।