सादुलपुर में जीप ने बच्चे को मारी टक्कर,मौत:खेलकर घर लौट रहा था, सिर में लगी गंभीर चोट
सादुलपुर में जीप ने बच्चे को मारी टक्कर,मौत:खेलकर घर लौट रहा था, सिर में लगी गंभीर चोट

राजगढ़ : चूरू जिले के राजगढ़ में रविवार को गुलपुरा रोड स्थित पावर हाउस के पास तेज रफ्तार जीप ने एक बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्ष्य के रूप में हुई है। वह अपने चाच प्रमोद के साथ घूमने गया था। लक्ष्य वहां मौजूद अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलकर वापस लौटते समय हरियाणा नंबर की जीप ने उसे टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से घायल लक्ष्य को तुरंत झाझड़िया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा मनीष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कार चालक तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंपी गई है।