[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देश सेवा के लिए छुट्टियां छोड़कर लौटे जवान:परिवार के काम बीच में छोड़, शेखावाटी के सैनिक पहुंचे ड्यूटी पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देश सेवा के लिए छुट्टियां छोड़कर लौटे जवान:परिवार के काम बीच में छोड़, शेखावाटी के सैनिक पहुंचे ड्यूटी पर

देश सेवा के लिए छुट्टियां छोड़कर लौटे जवान:परिवार के काम बीच में छोड़, शेखावाटी के सैनिक पहुंचे ड्यूटी पर

उदयपुरवाटी : भारतीय सेना, बीएसएफ, सशस्त्र बल और पुलिस में कार्यरत शेखावाटी के एक दर्जन से अधिक जवान छुट्टियां बीच में छोड़कर वापस ड्यूटी पर लौट गए हैं। बीएसएफ के जवान सुरेश कुमार बंगाल से 29 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे, लेकिन उन्हें आदेश मिलते ही अगले दिन शनिवार को वापस लौटना पड़ा। वहीं, धोलाखेड़ा निवासी बीएसएफ जवान श्रीराम स्वामी को हिसार कैंप में तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश मिले।

खेदड़ों की ढाणी छऊ के सुमन सिंह खेदड़, डूडियों की ढाणी के कपिल डूडी, धोलाखेड़ा के अजीत कुमार और छापोली के अमित यादव भी अपनी अधूरी छुट्टियां छोड़कर ड्यूटी पर रवाना हो गए।

उदयपुरवाटी थाने में तैनात पुलिसकर्मी रामसिंह, सुरेश कुमार और महिला कॉन्स्टेबल सुप्यार व सरोज को भी उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपनी छुट्टियां रद्द करनी पड़ीं और वे तुरंत ड्यूटी पर लौट गए।

परिवार से बढ़कर देश की सेवा

इन जवानों की छुट्टियां पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए थीं-किसी को बच्चों का स्कूल में दाखिला कराना था, किसी को माता-पिता का इलाज करवाना था, तो कोई मकान निर्माण में व्यस्त था। लेकिन जब देश ने पुकारा, तो सभी ने निजी काम छोड़ ड्यूटी को प्राथमिकता दी।

शेखावाटी की मिट्टी में रची-बसी है देशभक्ति

शेखावाटी क्षेत्र हमेशा से देश के लिए बलिदान और सेवा भावना में अग्रणी रहा है। इन जवानों के इस कदम से एक बार फिर साबित हुआ कि यहां के लोगों के लिए देशसेवा सर्वोपरि है।

Related Articles