बुढ़वाले बालाजी सेवा समिति कि नई कार्यकारिणी गठित, ताराचंद भांवरिया बने कार्यकारी अध्यक्ष
मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के नौरंगपुरा गांव स्थित बुढ़वाले बालाजी मंदिर परिसर में पंडित कैलाश चंद के सानिध्य में शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गोकुलचंद प्रजापति मुख्य यजमान रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और भगवान की आराधना की।इस मौके पर सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे ताराचंद भांवरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया एवं कैप्टन महेंद्र बिजारणियां को सचिव और डॉ रामकुमार सिराधना को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में वेदप्रकाश, आदित्य, कन्हैयालाल बुडानिया और ओमप्रकाश बिजारणियां को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, महेंद्र जाखड़ को उपकोषाध्यक्ष और मातादीन सिराधना को उप सचिव नियुक्त किया गया है। चुनाव अधिकारी राजेश कुमार वर्मा और सरपंच कमला भांवरिया की मौजूदगी में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया बैठक में सर्वसम्मति से गर्मी के मौसम को देखते हुए वार्षिक मेला 24 अक्टूबर को पाटोत्सव के समय आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष डॉ रामकुमार सिराधना ने बताया कि समिति सामाजिक हित के कार्य करती है और मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर आयोजन किए जाते हैं। समिति का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की आस्था और विश्वास को बनाए रखना है।