भारत-पाक तनाव को देखते हुए झुंझुनूं जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद, 25 स्थानों पर सख्त नाकाबंदी जिलेभर में बढ़ाई गई निगरानी, हथियारबंद पुलिस बल तैनात, आमजन से सहयोग की अपील
भारत-पाक तनाव को देखते हुए झुंझुनूं जिले में सुरक्षा चाक-चौबंद, 25 स्थानों पर सख्त नाकाबंदी जिलेभर में बढ़ाई गई निगरानी, हथियारबंद पुलिस बल तैनात, आमजन से सहयोग की अपील

झुंझुनूं : भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए झुंझुनूं जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है। उप महानिरीक्षक पुलिस शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित खतरों और कानून व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों के मद्देनजर 9 मई 2024 की रात से जिले में सघन नाकाबंदी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 25 नाकाबंदी बिंदु स्थापित किए गए हैं। इन स्थानों पर हथियारों से लैस पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही, जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट से भी लैस किया गया है। नाकों पर मोर्चा बनाकर प्रत्येक गुजरने वाले वाहन और व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में गश्त भी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस ने नागरिकों को अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है ताकि जिले में शांति और सामान्य जनजीवन प्रभावित न हो।