चूरू के एनसीसी सीनियर डिवीजन में अण्डर ऑफिसर एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने आपात स्थिति में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशासन को लिखा पत्र
चूरू के एनसीसी सीनियर डिवीजन में अण्डर ऑफिसर एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने आपात स्थिति में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशासन को लिखा पत्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय के निवासी तथा पूर्व में एनएसएस के साथ साथ टू राज बटालियन एनसीसी में “ए” “बी” “सी” प्रमाण पत्र सीनियर डिवीजन में अण्डर ऑफिसर एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने जिला प्रशासन चूरू, जिला पुलिस प्रशासन चूरू एवं कमांडिंग ऑफिसर टू राज बटालियन एनसीसी चूरू को पत्र लिखकर आपातकालीन स्थिति में देश की सीमा पर सेवाएं देने को लेकर पञ लिखा है।युवा भी जंग के मैदान में जाने को तैयार:- देश की सीमाओं पर आतंकवादियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद स्थिति तनावपूर्ण है ऐसे में चूरू जिले के युवा भी राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने लगे हैं इसी कड़ी में टू राज बटालियन एनसीसी एनसीसी सीनियर डिवीजन में अण्डर ऑफिसर एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने देशभक्ति की मिसाल पेश की है उन्होंने जिला प्रशासन चूरू, जिला पुलिस प्रशासन चूरू एवं कमांडिंग ऑफिसर टू राज बटालियन एनसीसी चूरू को पत्र लिखकर आपातकालीन परिस्थिति में सीमा पर सेवा करने का अवसर देने का आग्रह किया है। कहां है कि एनसीसी को देश की सैकंड लाईन ऑफ़ डिफेंस माना जाता है, इसलिए वह हर प्रकार की आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देश पर सेवा देने के लिए तत्पर हैं।