आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए जिले में कोर ग्रुप का गठन
आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए जिले में कोर ग्रुप का गठन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने जिला स्तर पर एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट रामावतार मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि यह कोर ग्रुप आपसी समन्वय से जिले में शांति, सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, निर्माण, सूचना एवं अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की सतत निगरानी और संचालन सुनिश्चित करेगा।
इस कोर ग्रुप में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस एसडीएम हवाई सिंह यादव, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग राजपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. महेश कुमार टीबड़ा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग महेंद्र झाझड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया व सुरेश जांगिड़, जिला जन संपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह को शामिल किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट मीणा ने बताया कि कोर ग्रुप का उद्देश्य जिले में उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया देना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभागीय संसाधनों को सक्रिय रखते हुए नियमित रूप से समन्वय बनाए रखें और जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आने दें।