पुलिस के पीछे दौड़ाया ट्रैक्टर, भागकर बचाई जान:जमीन विवाद में पत्थरगढ़ी करने आया था प्रशासन, 3 गिरफ्तार
पुलिस के पीछे दौड़ाया ट्रैक्टर, भागकर बचाई जान:जमीन विवाद में पत्थरगढ़ी करने आया था प्रशासन, 3 गिरफ्तार

सरदारशहर : सरदारशहर के भादासर गांव में 6 बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में शुक्रवार शाम को पुलिस पर ट्रैक्टर से हमला करने का मामला सामने आया है। प्रशासन पत्थरगढ़ी करने आया था। प्रशासन पत्थर की पट्टियां लगा रहा था, इस दौरान दूसरा पक्ष ट्रैक्टर लेकर आया, उन्होंने पत्थर की पट्टियों को तोड़ा और ट्रैक्टर को पुलिस के पीछे दौड़ाया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति की अभी भी तलाश जारी है।
एक पक्ष ने पत्थर गढ़ी के लिए आवेदन किया था
तहसीलदार रतनलाल मीणा ने बताया- बस स्टैंड के पास श्रीडूंगरगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित जमीन को लेकर रूघाराम, मोतीलाल जाखड़ और बजरंगलाल, रामेश्वरलाल श्रीलाल जाखड़ के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक पक्ष ने एसडीएम कोर्ट में पत्थर गढ़ी के लिए अपील की थी। प्रशासन की कई बार समझाइश के बावजूद दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो सका।

ट्रैक्टर से पत्थर की पट्टियां तोड़ी
तहसीलदार रतनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते के साथ प्रशासन विवादित जमीन पर पहुंचा। जैसे ही प्रशासन ने पत्थर गड्डी कर पट्टियां लगाईं, रूघाराम, उसका बेटा गोविंद जाखड़ और राकेश जाखड़ ने ट्रैक्टर से सभी पट्टियां तोड़ दीं। पुलिस के मना करने पर आरोपियों ने ट्रैक्टर पुलिसकर्मियों की तरफ दौड़ा दिया।
तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
मौके पर बड़ी संख्या में तैनात पुलिस जाप्ते ने रूघाराम, गोविंदराम और पोखरराम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। राकेश जाखड़ अभी फरार है।