भारतीय सेना की सहायतार्थ डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन व मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनूं की ओर से 51-51 हजार की सहायता राशि के चेक भेंट किये
भारतीय सेना की सहायतार्थ डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन व मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनूं की ओर से 51-51 हजार की सहायता राशि के चेक भेंट किये

झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित जिला कलेक्टर रामवतार मीणा के निवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय रक्षा कोष हेतु डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन व मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनूं की ओर से 51-51 हजार की राशि के दो चेक देकर आर्थिक सहयोग दिया गया। आज जब हमारे जवान सीमाओं पर दिन-रात एक करके देश की रक्षा कर रहे हैं तो हमारा भी दायित्व है कि हम वीर जवानों के परिवारों के प्रति सहयोग करने के लिए आगे आयें। आप सभी से भी अपील है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।
डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन व मुस्लिम न्याय मंच झुंझुनूं की ओर से जल्द ही जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु हम तैयार रहें।
इस अवसर पर डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एम. डी. चोपदार, मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर, उस्मान अली पठान, पार्षद मकबूल हुसैन, इमरान राईन मंड्रेलिया, इश्तियाक कुरैशी, ओसामा कुरैशी, लतीफ़ खानजादा, यूनुस रंगरेज, याकूब काज़ी, कैप्टन अकरम खान, शिक्षाविद आमीन खान, केड गुरु शमशेर खान, अनीस खान, सरफराज अली पठान सहित फाउंडेशन व मंच के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित समस्त जनों ने देश के लिए हर संभव मदद और सहयोग का संकल्प लिया।