राष्ट्रीय लोक अदालत आज आयोजित
राष्ट्रीय लोक अदालत आज आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत 10मई 2025 को सुबह 10बजे से 5बजे तक आयोजित की गई है जिसमें तिन बेंच का गठन किया है राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार बैंच जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार व सदस्य एडवोकेट सुमेर सिंह द्वितीय बेंच एडीआर सभागार में सचिव शरद कुमार ब्यास व एडवोकेट प्रकाश वर्मा, तृतीय बैंच में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिशकुमार व सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति को शामिल किया है।
प्रथम बैंच में जिला न्यायालय, जिला एवं अतिरिक्त न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय के प्रकरण, द्वितीय बेंच में प्रिलिटीगेशन, स्थाई लोक अदालत के प्रकरण व तृतीय बैंच में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुन्सिफ न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, राजस्व, जिला उपभोक्ता फोरम के प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया जायेगा। लोक अदालत में राजिनामा योग्य लम्बित प्रकरणों के साथ ही बैंक रिकवरी, पारिवारिक,तलाक को छोड़कर भरण पोषण के प्रकरण, मोटर वाहन दुर्घटना प्रकरण, विक्रेताओं से सम्बन्धित सेवा से सम्बन्धित उपभोक्ताओं के प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया जायेगा।