थाने के सामने भामाशाहों ने लगवाया वाटर कूलर:स्टेट हाइवे पर चलने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी
थाने के सामने भामाशाहों ने लगवाया वाटर कूलर:स्टेट हाइवे पर चलने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में स्थानीय भामाशाहों ने आमजन की सुविधा के लिए पुलिस थाने के सामने वाटर कूलर की सौगात दी है। भामाशाह सुशील शाह, मनोज शाह और दीपक शाह ने अपनी स्व. माता सीतादेवी की स्मृति में यह वाटर कूलर भेंट किया है। गुरुवार को शाकंभरी गेट के पास स्थित पुलिस थाने के सामने इस वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा और तहसीलदार रजनी यादव ने फीता काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया। श्रीकांत महाराज ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई। यह वाटर कूलर पुलिस थाने के अंदर और स्टेट हाइवे पर चलने वाले लोगों को गर्मी से राहत प्रदान करेगा। कार्यक्रम में पार्षद राजेंद्र मारवाल, अजय तसीड़, विमल बंसल, कैलाश डंडीदार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।