देवता में वन विभाग की खुदाई से पेयजल लाइन टूटी:कुंभाराम नहर परियोजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को टैंकर से मंगवाना पड़ रहा पानी
देवता में वन विभाग की खुदाई से पेयजल लाइन टूटी:कुंभाराम नहर परियोजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को टैंकर से मंगवाना पड़ रहा पानी

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के देवता में वन विभाग द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान कुंभाराम परियोजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। कुंभाराम परियोजना की पाइपलाइन से जय बाबा भैया मंदिर तातीजा टंकी में पानी की सप्लाई की जाती है। पाइपलाइन टूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण राजेश कसाणा के अनुसार, वन विभाग पिछले एक महीने से पहाड़ में ट्रेंच खोदने का काम कर रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग को पाइपलाइन के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था। लेकिन बार-बार बताने के बावजूद जेसीबी मशीन से लाइन कई बार तोड़ी जा चुकी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाइन बिना अनुमति के डाली गई है। नहर परियोजना के अधिकारियों ने कई बार पाइपलाइन की मरम्मत करवाई, लेकिन फिर से क्षतिग्रस्त कर दी जाती है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों को टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पाइपलाइन ठीक नहीं की गई तो वे वन विभाग के काम को रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे। फोरेस्टर विजेंद्र सिंह का कहना है कि लाइन की सही जानकारी न होने के कारण वह टूट गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पाइपलाइन की मरम्मत जल्द करवा दी जाएगी।