[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चौधरी कॉलोनी में पेयजल संकट:अवैध कनेक्शन से तीन वार्डों में पानी नहीं पहुंचा, एसडीएम को बताई समस्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चौधरी कॉलोनी में पेयजल संकट:अवैध कनेक्शन से तीन वार्डों में पानी नहीं पहुंचा, एसडीएम को बताई समस्या

चौधरी कॉलोनी में पेयजल संकट:अवैध कनेक्शन से तीन वार्डों में पानी नहीं पहुंचा, एसडीएम को बताई समस्या

चिड़ावा : चिड़ावा की चौधरी कॉलोनी में जलदाय विभाग की टंकी से पानी की आपूर्ति बाधित है। वार्ड 10, 11 और 14 के निवासियों को पीने के पानी के लिए परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को जलदाय विभाग और उपखंड कार्यालय में एसडीएम नरेश सोनी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सामुदायिक विकास भवन के पास स्थित जलदाय विभाग की टंकी से इन तीन वार्डों में पानी की आपूर्ति होती है।

वार्डवासियों के अनुसार पानी की लाइनों पर कई अवैध कनेक्शन हैं। इससे वार्ड के अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को अवैध कनेक्शनों की शिकायत कई बार की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने एसडीएम से अवैध कनेक्शन हटाने और पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।

बालवीर बगसरा, देवकरण महला, उषा देवी, होशियार सिंह समेत कई वार्डवासी इस मौके पर मौजूद थे। एसडीएम ने मौके पर ही पेयजल विभाग के अधिकारियों को कॉल कर समस्या समाधान के निर्देश दिए।

Related Articles