असम राइफल्स के जवान से रिश्वत मांगने का मामला, सूरजगढ़ कार्यालय के दो संविदा कर्मचारियों को किया पदमुक्त
असम राइफल्स के जवान से रिश्वत मांगने का मामला, सूरजगढ़ कार्यालय के दो संविदा कर्मचारियों को किया पदमुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : नेशनल हाईवे 709 के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजे में रिश्वत की मांग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार असम राइफल्स में तैनात जवान कैलाश सैनी से कथित रूप से रिश्वत मांगने के आरोप में एनएचएआई के सूरजगढ़ कार्यालय में कार्यरत दो संविदा कर्मचारियों को पद से हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपितों में रिटायर्ड तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, जो कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे, और रिटायर्ड गिरदावर मुरारी सैनी शामिल हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जवान कैलाश सैनी से मुआवजा जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की। कैलाश सैनी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। जब एनएचएआई के एईएन अनुज चाहर को वीडियो दिखाया तो वीडियो देखकर एईएन चाहर भी हैरान रह गए और तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुमन देवी को लिखित शिकायत दी।
एसडीएम सुमन देवी ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत होने पर दोनों संविदा कर्मचारियों को सूरजगढ़ कार्यालय से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कर्मचारी एनएचएआई द्वारा अनुबंध पर नियुक्त किए गए रिटायर्ड अधिकारी थे। आपको बता दें 6 मई को जवान कैलाश सैनी ने अपने परिवार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर धरना दिया और मार्ग को जाम कर दिया था। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था।