फतेहपुर में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का आयोजन:रात 10:45 से 11:00 बजे तक लोगों ने बंद की रखी लाइट, वाहन चालकों ने किया सपोर्ट
फतेहपुर में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का आयोजन:रात 10:45 से 11:00 बजे तक लोगों ने बंद की रखी लाइट, वाहन चालकों ने किया सपोर्ट

फतेहपुर : फतेहपुर में भारत-पाक तनाव के बीच जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बुधवार रात 10:45 से 11:00 बजे तक चली इस ड्रिल में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासन की अपील पर सायरन बजते ही लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बंद कर दीं। सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों ने भी सहयोग किया। कुछ ने अपनी गाड़ियों की लाइट बंद कर सड़क किनारे खड़ी कर दीं, जबकि कुछ ने धीमी गति से अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाते हुए शहर में गश्त करती रहीं। साथ ही पुलिसकर्मी माइक से लोगों से ब्लैकआउट में सहयोग की अपील करते रहे। यह ड्रिल भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर की गई।