[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नालपुर के मयंक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते दो गोल्ड मैडल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नालपुर के मयंक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते दो गोल्ड मैडल

नालपुर के मयंक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते दो गोल्ड मैडल

खेतड़ी : जिले के खेतड़ी उपखंड के नालपुर निवासी मयंक चौधरी ने दिल्ली करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही सातवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान और झुंझुनूं का नाम रोशन करते हुए दो गोल्ड मैडल जीते है। 10 मीटर एयर पिस्टल की एकल मुकाबले तथ इसी श्रेणी के डबल मुकाबले में प्राची के साथ मयंक चौधरी ने गोल्ड मैडल जीता है। मयंक चौधरी नालपुर निवासी अनूप कुमार और मीना देवी के पुत्र है। जो एयर पिस्टल स्पर्धा में पहले भी काफी मैडल जीत चुके है। अनूप कुमार पंचायतीराज में प्रशासनिक अधिकारी और मीना देवी अध्यापिका है। मयंक चौधरी का ननिहाल भी महरमपुर है। मयंक की उपलब्धि पर उनके मामा शिक्षक विजेंद्र झाझड़िया व मामी एएनएम सुनिता देवी समेत परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अब तक मयंक राष्ट्रीय स्तर, राज्य और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में डेढ दर्जन से अधिक गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीत चुके है।

Related Articles