[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायती राज संस्थाओ में रिक्त पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंचायती राज संस्थाओ में रिक्त पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित

पंचायती राज संस्थाओ में रिक्त पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले की पंचायती राज संस्थाओ में रिक्त हुए पदों के उप चुनाव कराये जाने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि जिले की मंडावा पंचायत समिति की भीमसर पंचायत के वार्ड 1 के पंच, वार्ड संख्या 14 के पंचायत समिति सदस्य, सिंघाना की घरडाना कलां के वार्ड 4 के पंच, बुहाना की भालोठ पंचायत के वार्ड 5 के पंच, अलसीसर की टमकोर के वार्ड 2 के पंच एवं चिड़ावा पंचायत समिति के भुकाना पंचायत के वार्ड 7 के पंच के उप चुनाव करवाए जाने है। उप चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी, मतदान सामग्री का वितरण एवं संग्रहण उपखण्ड मुख्यालय पर किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य के मतों की मतगणना भी उपखण्ड मुख्यालय पर ही करवाई जाएगी।

उप चुनाव के तहत वार्ड पंच के लिए 9 मई को लोक सूचना जारी होगी, 14 मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते हैं। 15 मई को संवीक्षा होगी, तो वहीं 15 मई को दोपहर 3 बजे बाद नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आंवटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 26 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी।

वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 9 मई को लोक सूचना जारी होगी, 14 मई नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी। 15 मई को संवीक्षा होगी, तो वहीं 16 मई को दोपहर 3 बजे बाद नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद चुनाव प्रतीकों का आंवटन एवं अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 26 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 27 मई को प्रात ः 9 बजे से पंचायत समिति स्तर पर मतगणना होगी।

Related Articles