सरदारशहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण:बढ़ता बचपन के तहत कार्यक्रम, 90 मिनट की ट्रेनिंग
सरदारशहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण:बढ़ता बचपन के तहत कार्यक्रम, 90 मिनट की ट्रेनिंग

चूरु : चूरु जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सरदारशहर परियोजना के भानीपुरा और शिमला सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन चूरु की महिला एवं बाल विकास विभाग ने रॉकेट लर्निंग संस्था के साथ मिलकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। रॉकेट लर्निंग एक गैर-सरकारी संस्था है। यह संस्था प्रारंभिक और पूर्व प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है। संस्था डिजिटल और डायरेक्ट हस्तक्षेप के माध्यम से माता-पिता और आंगनवाड़ियों को जोड़ने का काम करती है।
‘बढ़ता बचपन’ कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए इस प्रशिक्षण की अवधि 90 मिनट है। इसमें कार्यक्रम का अवलोकन, मूल्यांकन और आइस ब्रेकर गतिविधियां शामिल हैं। बच्चों के लिए उत्साहवर्धक और सुरक्षित वातावरण बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कक्षा का आयोजन, दैनिक दिनचर्या और शिक्षण सामग्री पर भी प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण में सरदारशहर सीडीपीओ सरोज नायक ने सभी गतिविधियों पर चर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ सहायक विजय कुमार सैन, महिला पर्यवेक्षक माया शर्मा और दिनेश चौधरी का सहयोग रहा। रॉकेट लर्निंग के जिला कॉर्डिनेटर इमरान खान सुगमकर्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं।