एक साल से मुख्य मार्ग पर गंदे पानी की समस्या:सीवर लाइन के लिए एनएचएआई की एनओसी का इंतजार, लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी
एक साल से मुख्य मार्ग पर गंदे पानी की समस्या:सीवर लाइन के लिए एनएचएआई की एनओसी का इंतजार, लोगों ने आंदोलन की दी चेतावनी

रींगस : रींगस नगर पालिका के वार्ड नंबर एक के मुख्य मार्ग पर पिछले एक साल से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय निवासी भंवरलाल कुमावत ने बताया-मुख्य मार्ग पर जमा गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मक्खी-मच्छरों और दुर्गंध के कारण लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। वहीं, जगदीश ने बताया-गंदे पानी के कारण राहगीरों को रास्ता पार करने में दिक्कत होती है। कई दोपहिया वाहन चालक और पैदल यात्री हादसों का शिकार हो चुके हैं। पूर्व पार्षद अहसान अली खान ने कहा कि गंदे पानी के जमाव से सड़क पर कीचड़ जम गया है। बच्चे, बुजुर्ग और वाहन चालक फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
मामले को लेकर नगर पालिका ईओ सरिता चौधरी ने कहा-राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सीवरेज पाइपलाइन डालने के लिए एनएचएआई से एनओसी की जरूरत है। एक साल पहले 17 लाख रुपए जमा कराए गए, लेकिन अभी तक एनओसी नहीं मिली है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। वहीं एनएचआई टेक्निकल इंजीनियर कार्तिक कुमावत ने बताया कि टेक्निकल समस्या के चलते एनओसी जारी नही की गई है। समस्या समाधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका कार्यालय पर सूचना भेजी गई थी।
प्रदर्शन के दौरान दीपचंद खरेशिया, बाबूलाल वर्मा, बनवारी वर्मा, रामनाथ, कजोड़ मल बाजिया, ओमप्रकाश जांगिड़ और रमेश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।