एएसआई सैनी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में दिखाया दम:105 किलो वर्ग में जीते 3 गोल्ड मेडल, आगरा में आयोजित हुई प्रतियोगिता
एएसआई सैनी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में दिखाया दम:105 किलो वर्ग में जीते 3 गोल्ड मेडल, आगरा में आयोजित हुई प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : आगरा में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में चूरू सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 105 किलो भार वर्ग में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। प्रतियोगिता में सैनी ने बैंच प्रेस में 60 किलो, स्क्वाट्स में 90 किलो और डेड लिफ्टिंग में 130 किलो वजन उठाकर तीनों गोल्ड मेडल जीते। यह चैंपियनशिप 2 से 4 मई तक आयोजित की गई। गिरधारीलाल सैनी का खेल क्षेत्र में यह पहला प्रदर्शन नहीं है। इससे पहले वे नेशनल वेट लिफ्टिंग में रजत पदक जीत चुके हैं। राजस्थान पुलिस रेंज की प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए हैं। सैनी की खेल प्रतिभा कई विधाओं में है। उन्होंने राज्य स्तर पर कुश्ती, जूडो, ताइक्वांडो, वुशु और कबड्डी जैसे खेलों में भी पदक जीते हैं।