[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में रीडिंग लेने गए बिजली कर्मचारी से मारपीट:विरोध में रानोली थाने पर कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में रीडिंग लेने गए बिजली कर्मचारी से मारपीट:विरोध में रानोली थाने पर कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की

सीकर में रीडिंग लेने गए बिजली कर्मचारी से मारपीट:विरोध में रानोली थाने पर कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की

सीकर : सीकर के पलसाना में बिजली मीटर की रीडिंग लेने गए कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने रानोली थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना 5 मई को पलसाना के समर्थपुरा में हुई।

पुलिस को दी रिपोर्ट में चिंकार 11KV फीडर के इंचार्ज गजानंद अटल ने बताया की वह समर्थपुरा में उपभोक्ता गणेश पुत्र मोतीराम के ट्रांसफार्मर पर लगे कृषि कनेक्शन के मीटर की रीडिंग ले रहा था। इस मीटर की फोटो लेते समय पलसाना निवासी बीरबल राव पुत्र भागाराम ने गाली-गलौज शुरू कर दी। अटल का आरोप है कि बीरबल ने उनका मोबाइल और प्रिंटर छीनकर फेंक दिया और उनकी गर्दन पकड़कर मारपीट की।

साथ ही जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर अपमानित किया। अटल ने समझाने की कोशिश की कि फोटो लेना अनिवार्य है। लेकिन बीरबल मारपीट करता रहा। बाद में गजानंद अटल ने रानोली थाने में FIR दर्ज कराई। कर्मचारियों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। विरोध-प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles