SSC-GD परीक्षा में फर्जीवाड़ा,बाथरूम में कैंडिडेट की अदला-बदली:स्टाफ ने करवाई डमी अभ्यर्थी की एंट्री; एग्जाम कराने वाली TCS कंपनी के दो कर्मचारी गिरफ्तार
SSC-GD परीक्षा में फर्जीवाड़ा,बाथरूम में कैंडिडेट की अदला-बदली:स्टाफ ने करवाई डमी अभ्यर्थी की एंट्री; एग्जाम कराने वाली TCS कंपनी के दो कर्मचारी गिरफ्तार

सीकर : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन-जनरल ड्यूटी (SSC-GD) कॉन्स्टेबल परीक्षा में सीकर के एक सेंटर पर डमी कैंडिडेट बैठा था। यह डमी कैंडिडेट ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करवाने वाली एजेंसी के स्टाफ की मिलीभगत से बैठा था। फरवरी में हुई परीक्षा में कैंडिडेट की अदला-बदली एग्जाम सेंटर के बाथरूम में हुई थी। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर मामला सामने आया। मामले में परीक्षा करवाने वाली एजेंसी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
सीओ धोद सुरेश शर्मा ने बताया- सीकर के परीक्षा केंद्र SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में डमी कैंडिडेट बैठाया गया था। मामले में दिनेश कुमार (26) पुत्र विद्याधर जाट निवासी घड़ियाल नगर, कोलिड़ा और राकेश कुमार यादव (30) पुत्र मोहनलाल यादव निवासी दोबलाई, गोविंदगढ़ को 4 मई को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी TCS कंपनी के कर्मचारी हैं। वहीं असली कैंडिडेट सचिन मलिक, डमी कैंडिडेट और स्टाफ बजरंगलाल अभी फरार है।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर फर्जीवाड़ा सामने आया
सीओ सुरेश शर्मा ने बताया- TCS के हब ऑपरेशन मैनेजर विक्रम सिंह ने सीकर के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था- 10 फरवरी को कंसल्टेंसी सर्विसेज IEG के पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (सीकर) का दौरा किया। उन्होंने 7 फरवरी 2025 को यहां हुई SSC-GD कॉन्स्टेबल परीक्षा के दौरान के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया।
स्टाफ मेंबर ने करवाई डमी कैंडिडेट की एंट्री
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि एग्जाम सेंटर (SBS शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान) पर कैंडिडेट्स को एंट्री दी जा रही थी। तब MTAF स्टाफ बजरंगलाल एक डमी कैंडिडेट को अंदर लेकर आता है। एग्जाम के दौरान मौजूद गार्ड ने डमी कैंडिडेट से ID दिखाने को कहा। उसके पास कोई आईडी कार्ड नहीं था। ऐसे में सुरक्षा गार्ड ने वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर (VCO) राकेश यादव से कैंडिडेट की डिटेल्स की पुष्टि की। इसके बाद डमी कैंडिडेट वॉशरूम चला गया।
वॉशरूम में हुई थी अदला-बदली
वहीं दूसरी ओर, असली कैंडिडेट सचिन मलिक (रोल नंबर 2411012807) भी सेंटर में प्रवेश के बाद वॉशरूम जाता है, जहां डमी कैंडिडेट मौजूद था। डमी कैंडिडेट अपने हाथ में एडमिट कार्ड लेकर बाहर आता है और लैब में जाकर असली कैंडिडेट सचिन मलिक की सीट पर बैठ जाता है। परीक्षा के दौरान सचिन मलिक वॉशरूम में ही रहता है। वहीं डमी कैंडिडेट उसकी जगह परीक्षा देता रहता है।
सीसीटीवी फुटेज में बजरंगलाल और VOM धर्मेंद्र शर्मा संदिग्ध रूप से वॉशरूम एरिया व गलियारे में घूमते हुए दिखे। परीक्षा खत्म होने के बाद बजरंगलाल वॉशरूम में गया और सचिन मलिक को परीक्षा खत्म होने की जानकारी दी। इसके बाद वह लैब 2 (परीक्षा कक्ष) में गया, लेकिन वहां उसे एग्जामिनर दिनेश कुमार ने नहीं रोका। दिनेश कुमार को परीक्षा के पहले और बाद में डमी कैंडिडेट से बात करते हुए भी पाया गया।
फरवरी में ऑनलाइन हुई थी परीक्षा
देशभर में एसएससी-जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा फरवरी 2025 में अलग-अलग तारीख (4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25) को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। यह परीक्षा बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स में राइफलमैन सहित विभिन्न बलों के लिए कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए थी।