[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लाखनी में 160 मरीजों को हुआ निशुल्क इलाज:बीपी, शुगर, ईसीजी और बीएमआई की जांच हुई, 105 लोगों ने किया रक्तदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

लाखनी में 160 मरीजों को हुआ निशुल्क इलाज:बीपी, शुगर, ईसीजी और बीएमआई की जांच हुई, 105 लोगों ने किया रक्तदान

लाखनी में 160 मरीजों को हुआ निशुल्क इलाज:बीपी, शुगर, ईसीजी और बीएमआई की जांच हुई, 105 लोगों ने किया रक्तदान

रींगस : रींगस के लाखनी गांव में चिकित्सा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। धायल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर में 160 मरीजों का निशुल्क इलाज किया। इनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन शामिल थे। 80 से अधिक मरीजों के बीपी, शुगर, ईसीजी और बीएमआई की जांच भी निशुल्क की गई।

कार्यक्रम में 105 महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान किया। धायल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एचएस धायल ने कहा कि समय पर रक्त न मिलने से सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मृत्यु हो जाती है। प्रसव और ऑपरेशन के दौरान भी रक्त की आवश्यकता होती है।

शिक्षाविद् स्वर्गीय जैसाराम लोहमरोड की पुण्यतिथि पर सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा के साथ शिविर लगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रशासक महेश बाजिया ने की। लोहमरोड ब्रदर्स लाखनी सहित कई संस्थाओं ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद जैसाराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया और समापन दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि के साथ हुआ। इससे पहले अतिथियों का स्वागत किया और प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक सुभाष मील की पत्नी सुनिता देवी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिल धायल, ड्रग कंट्रोलर बलदेव चौधरी, गोपाल गुरावा, हरीश काजला, सुवालाल, प्रहलाद, महिपाल खोखर, रविराय, गीगराज पटवारी सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Related Articles