एकदिवसीय कैम्पस प्लैसमेंट शिविर 08 मई को
एकदिवसीय कैम्पस प्लैसमेंट शिविर 08 मई को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान, जयपुर तथा जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए 08 मई को सवेरे 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एकदिवसीय कैम्पस प्लैसमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा।
रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में राज्य के बीटेक, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि तकनीकी योग्यता प्राप्त शिक्षित बेरोजगार आशार्थियों को लार्सन एण्ड टूब्रो निर्माण कम्पनी, अंबुजा फाउंडेशन, रिलायबल फर्स्ट एडकॉन प्रा.लि., फलेक्सजो प्रा.लि., बीमा क्षेत्र की महिन्द्रा कम्पनी, सीआईआई एमसीसी, स्टैंजा लिविंग, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, अशोक लेलैंड, फुरूकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा.लि., एलआईसी इत्यादि निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से लगभग 1000 रिक्त पदों के विरूद्ध बेरोजगार आशार्थियों का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्वरोजगार, ऋण योजना तथा विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जिला उद्योग केन्द्र, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आरएसएलडीसी विभाग, अनुजा निगम आदि राजकीय विभागों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। बेराजेगार आशार्थी अपने मूल शैक्षणिक, फोटोयुक्त पहचान पत्र, दस्तावेज मय प्रतिलिपि व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार सहायता शिविर में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये आशार्थी जिला रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।