कॉन्स्टेबल ने NEET पेपर का 40 लाख में किया सौदा:जयपुर के स्टूडेंट और माता-पिता को पेपर दिलाने का वादा कर गुरुग्राम ले गया, 3 गिरफ्तार
कॉन्स्टेबल ने NEET पेपर का 40 लाख में किया सौदा:जयपुर के स्टूडेंट और माता-पिता को पेपर दिलाने का वादा कर गुरुग्राम ले गया, 3 गिरफ्तार
जयपुर : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का 40 लाख रुपए में पेपर दिलाने का झांसा देने वाले कॉन्स्टेबल सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कॉन्स्टेबल और उसके दो साथियों ने स्टूडेंट व उसके पेरेंट्स से 40 लाख में नीट का पेपर उपलब्ध कराने का सौदा किया।
आरोपी दो दिन पहले यानी शुक्रवार को स्टूडेंट और उसके माता-पिता को गुरुग्राम (हरियाणा) लेकर गए। कहा कि वहां से पेपर मिल जाएगा। वहां वे परिवार पर पहले रकम देने का दबाव बनाने लगे। पेपर दिखाने को कहा तो बहाना बनाया। इस पर परिवार ने राजस्थान स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (SOG) को सूचना दे दी।
एसओजी ने जयपुर मेट्रो थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हरदास (38) पुत्र जगराम निवासी बनगोठड़ी तहसील पिलानी (झुंझुनूं) समेत 3 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर उनकी जांच की जा रही है। इनके मोबाइल में पीड़ित परिवार के साथ हुई चैट भी मौजूद है।
नीट पेपर 40 लाख में मुहैया कराने का झांसा दिया
जानकारी के अनुसार, आरोपी कॉन्स्टेबल हरदास ने परिवार को 40 लाख रुपए में रविवार को होने वाले नीट यूजी का पेपर मुहैया कराने का झांसा दिया था। उन्होंने जयपुर के एक परिवार से रकम की डिमांड की। फिर परिवार को शुक्रवार को गुरुग्राम ले जाकर अपने साथियों से मिलाया।
आरोपी ने परिवार को शाम तक बैठाए रखा, लेकिन पेपर नहीं दिया। वे लोग बहाने करते रहे। इसके बाद परिवार ने एसओजी से संपर्क कर जानकारी दी। एसओजी ने सूचना मिलने पर एक टीम गुरुग्राम भेजी।
कॉन्स्टेबल हरदास के साथी बलवान (27) पुत्र इंद्रजीत निवासी गागडवास तहसील राजगढ़ (चूरू) और मुकेश मीना (40) निवासी नथोलीराम मीणा निवासी शेखपुरा (करौली) को गुरुग्राम से डिटेन कर लिया।
कॉन्स्टेबल फरार हो गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए एसओजी ने कई टीमों को एक्टिव किया। शनिवार शाम को एसओजी ने हरदास को राजसमंद से डिटेन कर लिया।
ठगी का शक, पूछताछ में होंगे खुलासे
शुरुआती पूछताछ में एसओजी ने ठगी का मामला होने का शक जाहिर किया है। पीड़ित परिवार से रकम मिलने के बाद आरोपी फरार होने वाले थे। इनके पास कोई पेपर नहीं था। रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। इसके बाद आगे की जांच की जाएगी।