216वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 58 रोगियों के सफल ऑपरेशन
216वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न, 58 रोगियों के सफल ऑपरेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई के आर्थिक सहयोग से, सामाजिक विकास हेरिटेज एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा, जिला अंधता निवारण समिति झुंझुनूं, डॉ. विमलेश आई केयर मेडिको सोसाइटी एवं अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा के संयुक्त तत्वावधान में 216वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया।
शिविर में 81 रोगियों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया, जिनमें से 58 रोगियों के सफल ऑपरेशन जांगिड़ अस्पताल में डॉ. अविनाश पुरोहित की टीम द्वारा सम्पन्न किए गए। सभी रोगियों को रोशनी मिल चुकी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार संघ घूमचक्कर के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ तथा अध्यक्षता कर रहे बिल्डर अनिल कुमार शर्मा ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि डॉ. दयाशंकर जांगिड़ एवं उनकी टीम का यह सेवा कार्य अद्वितीय, अनुकरणीय एवं सराहनीय है। अलायंस क्लब द्वारा आयोजित नेत्र शिविर आमजन के लिए वरदान सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को नेत्र ज्योति देना वास्तव में चिकित्सकों का पुण्य कार्य है।
शिविर संयोजक डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि रोगियों को निःशुल्क दवाइयां, काले चश्मे, भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें संपूर्ण सेवाएं दी गईं।
शिविर के आयोजन में जनार्दन घोडेला, पंकज शाह, रमाकान्त सोनी, गंगाधर मील, छगनलाल सैन एवं जांगिड़ अस्पताल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
डॉ. जांगिड़ ने बताया कि अगला नेत्र शिविर 12 मई को आयोजित किया जाएगा। नवलगढ़ में आयोजित शिविरों पर जनता का इतना विश्वास है कि झुन्झुनू, सीकर, चूरू, शाहपुरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, नागौर तक के रोगी यहां आकर लाभ ले रहे हैं। अब तक कुल 216 शिविरों के माध्यम से लगभग 32,000 रोगियों को नेत्र ज्योति मिल चुकी है।