[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में अन्न बचाओ समृद्धि लाओ, जूठन न छोड़ने की दिलाई शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में अन्न बचाओ समृद्धि लाओ, जूठन न छोड़ने की दिलाई शपथ

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में अन्न बचाओ समृद्धि लाओ, जूठन न छोड़ने की दिलाई शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

गुढ़ागौड़जी : क्षेत्र के भोड़की के जमवाय माता मंदिर धमाणा जोहड़ में चल रहे स्काउट गाइड प्रक्षिक्षण शिविर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पितराम सिंह ने अन्न बचाओ समृद्धि लाओ अभियान पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों को जूठन न छोड़ने की शपथ दिलाई। इस शिविर मे एसटीसी करने वाले भावी शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं जो राजस्थान के 18 जिलों से हैं तथा इन्द्रपुरा मे एसटीसी कर रहे हैं। इनसे अपने अपने जिलों में भी अभियान चलाने का आग्रह किया गया। गौरतलब है कि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पितराम सिंह द्वारा चलाई गई थाली में झूठन न छोड़ने की मुहिम झुंझुनू जिले से शुरू होकर पड़ोसी राज्यों तक भी पहुंच चुकी है। कई क्षेत्रों के लोगों द्वारा इस मुहिम पर अमल किया जा रहा है। इस अवसर पर स्काउट मास्टर नाहर सिंह गिल, भंवर सिंह शेखावत, चिरंजी लाल शर्मा भोड़की सरपंच नेमीचंद जांगिड़ उपस्थित रहे।

Related Articles